धार्मिक आस्था और मन्दिरो की नगरी व बून्दी जिले का दर्शनीय नगर है केशवरायपाटन । बून्दी से 45 किलोमीटर दूर स्थित यह नगर चम्बल नदी के तट स्थित है1 यहां नवम्बर माह मे कार्तिक पूर्णिमा का भव्य मेला लगता हे। जिसमे धर्मावलम्बियो की संख्या एक लाख को पार कर जाती है।हजारो नर-नारी इस पर पवित्र चम्बल नदी मे स्नान करते है।यहां मक्केशाह बाबा की दरगाह भी धर्मावलम्बियो के लिए आस्था का केन्द्र हैं ।यहां हर वर्ष बून्दी उत्सव के पावन अवसर पर चम्बल नदी के तट पर सांस्कुतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।इस मेले का महत्व पुष्कर मेले से कम नही है।
0 comments:
Post a Comment